Explore

Search

July 12, 2025 9:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : ‘सांझी शहादत, सांझी विरासत’ को लेकर भाकपा माले ने निकाला मार्च

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान जिले के विभिन्न प्रखंडों में निकला मार्च, आजादी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संघर्ष का आह्वान

सिवान : जिले के आंदर, पचरुखी और रघुनाथपुर प्रखंडों में शनिवार को भाकपा माले की ओर से ‘सांझी शहादत, सांझी विरासत’ कार्यक्रम के तहत जोरदार मार्च निकाला गया। इस मार्च का उद्देश्य देश की आजादी में दी गई सामूहिक कुर्बानियों को याद करना और वर्तमान में देश को आतंकवाद एवं साम्राज्यवाद के खतरे से आगाह करना था।

आंदर प्रखंड मुख्यालय से पुराना थाना मोड़ होते हुए चिरईया मोड़ तक निकाले गए मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने किया। मार्च में कार्यकर्ताओं ने “सांझी शहादत, सांझी विरासत परंपरा अमर रहे”, “साम्राज्यवाद विरोधी भारतीय राष्ट्रवाद जिंदाबाद”, “आतंकवाद को शिकस्त दो”, “सीमा पर चौकसी मजबूत करो” जैसे नारों के साथ जनजागृति फैलाई।

मार्च में पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, प्रेम राम, ललन यादव, विनोद यादव, श्रीराम मांझी, कमलेश गोड़, रामउद्धार दुबे समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

इसी क्रम में पचरुखी प्रखंड में भी भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। यहां बड़हरिया विधानसभा प्रभारी विकास यादव ने कहा कि “1857 की क्रांति भारत के गौरवशाली इतिहास की नींव है, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोगों ने मिलकर देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी। आज फिर समय है कि हम सब मिलकर आतंकवाद जैसे खतरे के खिलाफ एकजुट हों।”

मार्च को एपवा प्रखंड सचिव कुंती यादव, रमाशंकर चौरसिया, महेश सिंह और राजकुमारी देवी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रामलोचन महतो, बच्चन महतो, राधा देवी, श्रीमती देवी और अलखदेव प्रसाद की भी उपस्थिति रही।

रघुनाथपुर प्रखंड में भी भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लेकर आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सांझी विरासत को सहेजने का संकल्प लिया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर