✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध की घटना, रुपये व जेवरात की चोरी का आरोप
दारौंदा (सिवान) : थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव में मारपीट एवं चोरी की एक घटना को लेकर तीन नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में पीड़ित अवधेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गांव के अभय साह, रीना देवी, प्रीति कुमारी एवं अन्य अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और उनके जेब से छह हजार रुपये, सोने की चेन तथा आभूषण से भरी अटैची लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
