Explore

Search

July 10, 2025 4:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

गुठनी : पेड़ की डाल गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

लक्ष्मीपुर गांव की घटना, आम के पेड़ की डाल गिरने से गई जान, रसोइया के रूप में करती थीं कार्य

गुठनी (सिवान) : गुठनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब गर्मी से राहत पाने के लिए महिला घर के समीप स्थित बगीचे में बैठकर घरेलू कार्य कर रही थी।

इसी दौरान आम के पेड़ की एक भारी डाल अचानक टूटकर महिला के ऊपर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी रामलाल गोड़ की पत्नी विनीता देवी (45 वर्ष) के रूप में की गई है।

घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह विनीता देवी को डाल के नीचे से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विनीता देवी की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। स्वजनों के करुण क्रंदन से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। मृतका के चार पुत्र – पुरुषोत्तम, रवि, सुमित और कृष कुमार तथा चार पुत्रियां – टिंकल कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी और अंजली कुमारी हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने बताया कि विनीता देवी एक विद्यालय में रसोइया के रूप में कार्यरत थीं और परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य थी।

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अंचलाधिकारी डॉ. विकास कुमार ने भी घटनास्थल की जानकारी लेते हुए आवश्यक जांच और सहायता का आश्वासन दिया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर