✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली-पकौली गांव के समीप दिनदहाड़े हुई वारदात, पुलिस ने शुरू की छानबीन
सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत जसौली-पकौली गांव के समीप शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी से हथियार का भय दिखाकर 1.20 लाख रुपये लूट लिए।
पीड़ित व्यवसायी की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सकरा निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने इस संबंध में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
व्यवसायी विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि वह कपड़े का कारोबार करते हैं और रुपये लेकर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और हथियार दिखाकर रुपये लूट लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही पचरुखी थाना पुलिस सक्रिय हो गई और बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। थानाध्यक्ष सनी कुमार रजक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस लूट की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
