Explore

Search

July 12, 2025 9:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर में 22 ने जमा किया बायोडाटा, छह का हुआ अंतिम रूप से चयन

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जिला नियोजनालय में आयोजित एक दिवसीय जॉब कैंप में युवाओं ने दिखाया उत्साह, विभिन्न योजनाओं की भी दी गई जानकारी

सिवान : श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती एवं परम स्किल ट्रेनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोपालगंज के स्टेट हेड आलोक कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

शिविर में विभिन्न पदों के लिए कुल 22 युवाओं ने अपने बायोडाटा के साथ आवेदन जमा किया, जिनमें से छह योग्य अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। शिविर के दौरान युवाओं को सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं — बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम — की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान सहायक विनोद कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, कामेश्वर कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अमरजीत कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर