✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
झरही नदी किनारे पेड़ से लटका मिला शव, आत्महत्या की प्राथमिकी लेकिन हत्या की भी आशंका
सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार को एक अज्ञात परिस्थिति में युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान देवरिया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के दिस्तौली निवासी हरेंद्र यादव की पुत्री निभा कुमारी के रूप में की गई है।
इस मामले में मृतका के पिता ने नौतन थाना में आवेदन देकर आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 7 मई की रात पट्टीदार के शादी समारोह में शामिल होने गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने कहा कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है और किसी पर कोई शंका नहीं जताई गई है।
हालांकि जिस जगह युवती का शव मिला, वह मृतका के घर से करीब 3-4 किलोमीटर दूर है और बिहार राज्य के नौतन थाना क्षेत्र में पड़ता है, जिससे घटना संदेह के घेरे में आ गई है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कहीं यह हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की गई।
नौतन थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस इस मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है।
घटना के बाद से दोनों जिलों – सिवान (बिहार) और देवरिया (यूपी) के सीमावर्ती इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
