✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सैनिकों की सफलता पर फूटा जनउल्लास, नारेबाजी और आतिशबाजी से गूंजा महाराजगंज
महाराजगंज (सिवान): भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। महाराजगंज के विभिन्न चौक-चौराहों और भाजपा कार्यालयों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम किया।
शहर के नखास चौक पर सुधीर कुमार, राजन कुमार, डेनीस कुमार, राजेश कुमार और गोलू कुमार ने पटाखा फोड़कर जश्न मनाया। वहीं राजेंद्र चौक पर अजय कुमार, प्रशांत कुमार, नन्हें कुमार, दिलीप कुमार और सौरभ कुमार ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाए।
भाजपा कार्यालय में भी उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला, जहां सुप्रिया जायसवाल, दिलीप कुमार सिंह, बलिराम प्रसाद बली और डॉ. त्रिपुरारी शरण सिंह ने आतिशबाजी कर सेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा, उसे कर दिखाया। यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में भारत की सेना आतंकवाद के हर अड्डे को नेस्तनाबूद कर देगी। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है।”
इस जश्न के दौरान लोगों में देशभक्ति का ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला और हर कोई सेना के इस साहसिक कदम की तारीफ करता नजर आया।
