Explore

Search

July 12, 2025 9:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

पचरुखी : ट्रक की चपेट में आने से पिकअप चालक की मौत, दो घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

शादी समारोह से लौटते समय हादसा, पचरुखी बाइपास के समीप हुआ दर्दनाक दुर्घटना

सिवान: पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाइपास के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि वाहन पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कोदई गांव निवासी तैयब अली के पुत्र दिलशाद अली (27) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दिलशाद अली गुरुवार की शाम अपने पिकअप वैन से डीजे लेकर लहेजी गांव में एक शादी समारोह में गया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह शुक्रवार की सुबह अपने दो साथियों के साथ वापस लौट रहा था। जैसे ही वे पचरुखी बाइपास के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी पिकअप में जबरदस्त टक्कर मार दी।

हादसे में पिकअप चालक दिलशाद और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दिलशाद को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज जारी है।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

इस घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर