Explore

Search

July 10, 2025 3:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : श्वान दस्ता द्वारा सिवान जंक्शन पर की गई सुरक्षा जांच

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

ट्रेनों और प्लेटफार्म पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

सिवान: जिले में ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सुरक्षा सतर्कता के तहत शुक्रवार की देर शाम आरपीएफ द्वारा श्वान दस्ता की मदद से सिवान जंक्शन पर व्यापक जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर गोंड और कांस्टेबल संजीव कुमार गौतम ने स्वान रैंबो (एक्सप्लोसिव) के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन स्टैंड आदि क्षेत्रों में तलाशी ली।

टीम ने विशेष रूप से गाड़ी संख्या 15048, 14674 और 15034 में गहन जांच की। जांच के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं पाया गया और समूचा क्षेत्र सामान्य पाया गया।

इंस्पेक्टर सिन्हा ने कहा कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई थी और रेलवे परिसर की नियमित निगरानी आगे भी जारी रहेगी। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेल कर्मियों या हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर