✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिले में सुरक्षा अलर्ट, आरपीएफ ने की देर रात कड़ी निगरानी
सिवान: भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात आरपीएफ ने सिवान जंक्शन और रेलवे ट्रैक पर औचक रात्रि गश्त, जांच और निगरानी अभियान चलाया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार यह सुरक्षा कार्रवाई की गई। इस दौरान पार्सल कार्यालय, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, बाइक स्टैंड, प्लेटफार्म और रेल ट्रैक पर टीम ने गश्त की। इसके अतिरिक्त विभिन्न ट्रेनों में भी सुरक्षा जांच की गई।
यात्रियों को भी जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि यात्रा के दौरान कोई लावारिस सामान, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए तो तुरंत आरपीएफ, जीआरपी या रेलवे के किसी भी कर्मी को सूचित करें। किसी अधिकारी की अनुपस्थिति में रेल हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सूचना देने की अपील की गई।
इंस्पेक्टर सिन्हा ने यह भी कहा कि लोग किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं। रेलवे प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा है।
