✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हसनपुरा के उसरी में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पीड़िता ने दी नामजद और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ तहरीर
हसनपुरा (सिवान): एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में बुधवार को आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आई। इस हिंसक झड़प में एक युवक को लाठी-डंडे और चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया गया। पीड़िता सुमन देवी ने इस मामले में नौ नामजद सहित कुल 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सुमन देवी ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि उनका पुत्र अभिमन्यु कुमार किसी कार्य से बाजार गया था, जहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। हमले में अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सुमन देवी के अनुसार, जब वह घटना की जानकारी लेने आरोपितों के घर जा रही थीं, तभी उन पर भी हमला कर दिया गया। इसी दौरान इंदु देवी ने उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
सुमन देवी ने इस मामले में गांव के राजन शर्मा, रजनीश शर्मा, लक्की शर्मा, इंदु देवी समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।
