Explore

Search

July 12, 2025 8:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

बड़हरिया : दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े ग्रामीण, ट्रैक्टर पलटने से अफरा-तफरी

बड़हरिया (सिवान): थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

मारपीट के दौरान एक ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटना की सूचना किसी ग्रामीण ने डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस को देखते ही एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।

थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष द्वारा थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था, जो बुधवार को उग्र हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर