✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
योगापुर के स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर जताया सेना के प्रति आभार
बड़हरिया (सिवान) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ले लिया है। मंगलवार की देर रात भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर दर्जनों आतंकियों को मार गिराया गया। इस ऐतिहासिक कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सिवान के बड़हरिया प्रखंड स्थित योगापुर गांव के बच्चों ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी। बच्चों के हाथों में तिरंगे थे और वे “भारत माता की जय”, “भारतीय सेना जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए गांव की सड़कों पर निकले।
गांव में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर बच्चों ने न सिर्फ अपनी भावनाओं को प्रकट किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि देश की सुरक्षा के लिए हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है। गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा और लोगों ने बच्चों के इस जज्बे की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सेना की यह कार्रवाई वीरता और संकल्प का प्रतीक है। योगापुर के शिक्षकों और ग्रामीणों ने भी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर तिरंगा यात्रा में भाग लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
