सिवान : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सिवान जंक्शन पर अलर्ट, हर यात्री की हो रही जांच
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ी, आरपीएफ-जीआरपी तैनात
सिवान: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसका प्रभाव सिवान जंक्शन पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है, जहां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और Government Railway Police (जीआरपी) पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं।
जंक्शन पर प्रवेश करने वाले हर यात्री की गहन जांच की जा रही है। स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर और वेटिंग हॉल जैसे प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशन परिसर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं, जो यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए संदिग्ध लोगों की पहचान करने की कोशिश में लगे हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से स्टेशन परिसर में न रुकें और यात्रा समाप्त होते ही स्टेशन छोड़ दें। बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है और कुछ को चेतावनी देकर स्टेशन से बाहर भी किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह अलर्ट कुछ दिनों तक जारी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। यात्रियों को सहयोग करने और सतर्क रहने की अपील की गई है।
