✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी विधायक ने कन्हौली से बसांव तक सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ, विकास कार्यों को बताया प्राथमिकता
बसंतपुर (सिवान): गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने मंगलवार की शाम बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत कन्हौली से बसांव तक बनने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क 1 करोड़ 45 लाख छह हजार रुपये की लागत से ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना (एमआर-3054) के तहत 3.800 किलोमीटर तक पुनर्निर्मित की जाएगी। इस अवसर पर विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने निर्माण की जानकारी दी।
शिलान्यास के बाद कन्हौली बाजार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और विश्वास से ही क्षेत्र में विकास कार्य संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि पक्की सड़कें गांवों के लिए जीवन रेखा हैं, जिनके माध्यम से आवागमन और व्यापार में सुगमता आती है।
विधायक ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर निरंतर कार्य किया गया है। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लोगों से पुनः समर्थन की अपील करते हुए कहा कि “मजदूर को शाम में मेहनताना दिया जाता है, उसी प्रकार जो सेवक पांच वर्षों तक ईमानदारी से सेवा करता है, उसे भी मजदूरी दी जानी चाहिए।”
सभा में विधायक ने क्षेत्र में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए आगे भी योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा ने की।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, राजीव रंजन पांडेय, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गिरि, सत्येंद्र सिंह, श्याम किशोर तिवारी, मृत्युंजय सिंह, संजय पांडेय, वसी अहमद खां, मुखिया प्रतिनिधि संजीव सिंह, प्रेमराजन सिंह, सुदामा सिंह, राजेश्वर साह, उप मुखिया रामानंद महतो, उप मुखिया राकेश यादव, नवल सिंह, नन्हें ठाकुर, राजा खां, राजीव सिंह, पंकज मिश्रा, श्रीराम सिंह, मृत्युंजय पांडेय, अरविंद सिंह, गौतम सिंह, बृजेंद्र सिंह, हृदया सिंह, अनिल पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
