✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सिवान वाया विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की
सिवान: गर्मी की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04618/04617 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया सिवान, छपरा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अमृतसर से 12 मई से 08 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को तथा सहरसा से 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को कुल 18 फेरों में चलेगी।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04618 अमृतसर-सहरसा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अमृतसर से रात 20:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन व्यास, जलंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कला, सरहिंद, राजपुरा होते हुए दूसरे दिन अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर होते हुए सिवान जंक्शन पर शाम 19:22 बजे पहुंचेगी। इसके बाद छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया व मानसी होते हुए तीसरे दिन तड़के 03:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वहीं, वापसी यात्रा में 04617 सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को सुबह 05:00 बजे सहरसा से खुलेगी। यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा और सिवान (13:32 बजे) से होकर गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 14:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी और लंबी दूरी के सफर में सुविधा प्राप्त होगी।
