Explore

Search

July 16, 2025 7:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : फायर सेफ्टी अभियान चलाकर ट्रेनों में हुई जांच, नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान जंक्शन पर आरपीएफ ने चलाया ‘ऑपरेशन फायर सेफ्टी’, ट्रेनों के पेंट्रीकार और एसी कोचों की गहन जांच

सिवान : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने मंगलवार को सिवान जंक्शन पर फायर सेफ्टी अभियान के तहत ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान विशेष रूप से ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों की तलाश की गई ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र सिंह समेत अन्य कर्मियों के नेतृत्व में ऑपरेशन फायर सेफ्टी अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान गाड़ी संख्या 14005, 15707 और 15651 के पेंट्रीकार, वातानुकूलित कोच तथा गार्ड ब्रेक वैन में लगाए गए अग्निशमन यंत्रों की गहनता से जांच की गई। साथ ही किसी प्रकार के ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री की भी तलाश की गई।

अभियान के दौरान किसी भी ट्रेन में न तो कोई ज्वलनशील वस्तु पाई गई और न ही कोई संदिग्ध सामग्री मिली। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर