Explore

Search

July 10, 2025 3:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : तेज आंधी के कारण अप रेल लाइन पर गिरा पेड़, दो ट्रेनें हुईं विलंबित

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान-छपरा रेलखंड के पचरूखी-सिवान सेक्शन में पेड़ गिरने से अप लाइन बाधित, आरपीएफ व रेलवे कर्मियों ने की त्वरित कार्रवाई

सिवान : सोमवार की देर रात तेज आंधी और बारिश के कारण सिवान-छपरा रेलखंड के पचरूखी-सिवान सेक्शन के बीच अप रेलवे लाइन पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। घटना किलोमीटर संख्या 383/25-27 के बीच हुई, जिससे दो ट्रेनें करीब 20 मिनट तक पचरूखी स्टेशन पर रुकी रहीं।

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, आरपीएफ टीम और इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्य करते हुए अप लाइन को साफ कराया गया। इसके बाद दोनों ट्रेनों को क्रमवार रूप से पचरूखी स्टेशन से रवाना किया गया।

आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे वाराणसी स्थित सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली थी कि अप लाइन पर पेड़ गिरा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ के एएसआई छोटेलाल सिंह यादव व सिपाही नागेंद्र कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे।

वहीं स्टेशन मास्टर विकास कुमार ने बताया कि यह घटना रात 8:50 बजे हुई और करीब 9:30 बजे तक पीडब्लूआइ व इंजीनियरिंग विभाग की मदद से अप लाइन को फिर से चालू कर दिया गया।

रेलवे की इस त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया और यात्री भी सुरक्षित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर