Explore

Search

July 12, 2025 8:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

हुसैनगंज : महिला को मारपीट कर किया घायल, तीन पर प्राथमिकी दर्ज

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज के हबीबनगर में महिला के साथ मारपीट, गहना छीने जाने का भी आरोप, पुलिस कर रही जांच

हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के हबीबनगर में एक महिला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता माया देवी ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दिए गए आवेदन में माया देवी ने बताया कि तीन मई को उसका पड़ोसी बोलबम प्रसाद नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा। इसकी सूचना 112 नंबर पर देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। लेकिन इसके बावजूद चार मई की सुबह फिर से बोलबम प्रसाद गाली देने लगा।

जब माया देवी ने इसका विरोध किया तो बोलबम प्रसाद, उसके पिता और पत्नी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के दौरान दाब से हमला किया गया जिससे महिला की दाहिनी हाथ की एक अंगुली कट गई।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर