✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान में रात की बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट से लोगों ने ली राहत की सांस
सिवान : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार की रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवा और गरज के साथ शुरू हुई बारिश ने जहां गर्मी से परेशान लोगों को राहत पहुंचाई, वहीं जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ से जनजीवन प्रभावित हुआ।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब आठ बजे मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा छा गया और लोग जल्दबाजी में अपने घरों की ओर रवाना हो गए। जैसे ही बारिश थमी, सड़कों पर फिर से चहल-पहल देखने को मिली।
बारिश के कारण डाक बंगला रोड, कचहरी रोड, गांधी मैदान, महादेवा, श्रीनगर, फतेहपुर बाइपास, मखदुम सराय सहित कई इलाकों में जलजमाव हो गया। वहीं थाना रोड, स्टेशन रोड और सब्जी मंडी में कीचड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ स्थानों पर पेड़ों की डालियां गिरने से आवाजाही भी प्रभावित रही।
वर्षा के दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद देर रात तक आसमान में बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को यह घटकर क्रमशः 32 और 26 डिग्री सेल्सियस हो गया।
किसानों के मुताबिक यह वर्षा सब्जियों के साथ-साथ आम और लीची की फसलों के लिए लाभकारी साबित होगी। जिले के रघुनाथपुर, दरौली, गुठनी, हुसैनगंज, बड़हरिया, महाराजगंज, दारौंदा, भगवानपुर हाट, बसंतपुर, जीरादेई, मैरवा आदि क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा से मौसम सुहावना हो गया।
