Explore

Search

July 12, 2025 9:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : बाइक का हार्न बजाने को लेकर मारपीट, तीन घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव में आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप

सिवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव में सोमवार को मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। बाइक का हार्न बजाने पर हुई बहस ने देखते ही देखते मारपीट में बदल गई, जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान अमलोरी गांव निवासी अशोक सिंह, आर्यन कुमार और सुनील सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आर्यन कुमार बाजार से अपने घर बाइक से लौट रहा था। घर के समीप उसने हार्न बजाया, जिसे लेकर पड़ोसियों से कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर आरोपित पक्ष ने आर्यन पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आए अशोक सिंह और सुनील सिंह को भी पीट दिया गया। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर