✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम, ग्रामीणों ने की पीछा करने की कोशिश
सिवान: आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में सोमवार की शाम एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक से बदमाशों ने एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।
पीड़ित संचालक रमेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि वे आंदर मुख्यालय स्थित एसबीआई शाखा से 1.80 लाख रुपये की नकद निकासी कर झोले में रखकर जयजोर स्थित अपने सीएसपी केंद्र लौट रहे थे। वे जैसे ही केंद्र के पास पहुंचे और भीतर जाने ही वाले थे, तभी अचानक पश्चिम दिशा से आए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने झोला छीन लिया और फरार हो गए।
घटना के बाद रमेश प्रसाद चौरसिया के पुत्र व अन्य ग्रामीणों ने बदमाशों का एक किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। लूट की सूचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल घटना को लेकर गांव में भय का माहौल है, और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
