Explore

Search

July 12, 2025 9:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : आठ केंद्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में हुई मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण रहा परीक्षा का माहौल, अधिकारियों की टीम करती रही निगरानी

सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा सोमवार को जिले में आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें इंटर की परीक्षा दो केंद्रों पर और मैट्रिक की परीक्षा छह केंद्रों पर ली गई।

जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों स्तर की परीक्षाएं पूरी तरह कदाचारमुक्त रहीं और किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। परीक्षा केंद्रों पर वरीय अधिकारियों की टीम लगातार निरीक्षण करती रही, जिससे परीक्षा संचालन में पारदर्शिता बनी रही।

मैट्रिक परीक्षा उपस्थिति विवरण:

  • प्रथम पाली: 2121 परीक्षार्थियों में से 2003 उपस्थित, 118 अनुपस्थित।
  • द्वितीय पाली: 1429 में से 1296 उपस्थित, 133 अनुपस्थित।

इंटरमीडिएट परीक्षा उपस्थिति विवरण:

  • प्रथम पाली: 960 में से 920 उपस्थित, 40 अनुपस्थित।
  • द्वितीय पाली: 366 में से 353 उपस्थित, 13 अनुपस्थित।

शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों ने संतोष व्यक्त किया है। परीक्षार्थियों के सहयोग और प्रशासनिक सतर्कता के कारण परीक्षा व्यवस्था सफल रही।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर