Explore

Search

July 12, 2025 9:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिसवन : घुरघाट में पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

नल-जल योजना की टंकी बनी शोपीस, छह महीने से नहीं हो रही पानी की आपूर्ति

सिवान: सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। सोमवार को इसी समस्या के खिलाफ ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण पंचायत कार्यालय में कामकाज ठप रहा और कर्मचारी घंटों धूप में बाहर खड़े रहने को मजबूर हुए।

धरना में जुबेदा बीबी, रिंकू देवी, रेणु देवी, रामनाथ महतो, जयप्रकाश महतो, रमाशंकर प्रसाद, सबीना खातून, विजय मांझी, शिव शंकर राम, गिरिजा देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की बहुचर्चित नल-जल योजना के तहत गांव में टंकी तो बन गई, लेकिन पिछले छह महीनों से टंकी से पानी की आपूर्ति बंद है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पीने के लिए भी पानी नसीब नहीं हो रहा है और वे रोजाना दूर-दराज के इलाकों से पानी लाने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि वे कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

धरना की सूचना मिलते ही मुखिया शैलेश तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जल आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। मुखिया के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर