✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भगवानपुर सीएचसी में कुछ देर के लिए मची अफरातफरी, अफवाह के कारण स्वजनों ने किया बवाल
सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक नवजात शिशु की मौत की अफवाह के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। जैसे ही यह खबर प्रसारित हुई कि नवजात की मौत हो गई है, परिजन अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे। स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर कोठी गांव निवासी गणेश शर्मा की पत्नी गुड़िया देवी को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ समय बाद उन्होंने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। जन्म के बाद यह पाया गया कि शिशु ने कचरा पी लिया है, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। महिला स्वास्थ्यकर्मी बच्चे को बचाने में लगातार प्रयासरत थीं।
इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि ऑक्सीजन की कमी के कारण शिशु की मौत हो गई है। अफवाह फैलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे और नवजात को अपने साथ लेकर चले गए। हालांकि कुछ समय बाद जब उन्हें पता चला कि बच्चा जिंदा है, तो वे उसे लेकर पुनः अस्पताल लौटे।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद इंफेक्शन हो गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। किसी ने बिना पुष्टि किए उसकी मौत की अफवाह फैला दी, जिससे यह स्थिति बनी। चिकित्सकों ने नवजात को तत्काल ऑक्सीजन देकर इलाज शुरू किया और बेहतर इलाज के लिए उसे सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना पर थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी अस्पताल पहुंचे और स्वजनों को समझाकर शांत किया। उन्होंने अपनी उपस्थिति में नवजात को सदर अस्पताल भिजवाया।
