Explore

Search

July 10, 2025 3:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

गोरेयाकोठी : भूमि विवाद में महिला की हत्या, पट्टीदारों पर गला दबाकर मारने का आरोप

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव में सोमवार को हुई वारदात, आरोपी फरार

सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पट्टीदारों पर मारपीट और गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। मृतका की पहचान प्रभु प्रसाद की पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है।

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि सोनी देवी का अपने पट्टीदारों के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। सोमवार को जब जमीन की खरीदारी के बाद खरीदार व्यक्ति कब्जा करने पहुंचा, तो आरोपितों से बहस हो गई। इसी दौरान सोनी देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो पट्टीदारों ने उन पर हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल सोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

सूचना पर पहुंची गोरेयाकोठी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर