✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मंदिर के पास कार में लगी आग, ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ाए आरोपी
सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना के दौरान बकरा चोरी का खुलासा हुआ। सोमवार को पहाड़पुर मंदिर के समीप एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार चार लोग उसे छोड़कर भागने लगे। संदेह होने पर ग्रामीणों ने दौड़कर उनमें से एक नाबालिग लड़की समेत दो लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में ग्रामीण आदर्श पांडेय उर्फ बिट्टू बाबा ने बताया कि सोमवार की दोपहर दर्जनों ग्रामीण मंदिर के समीप पेड़ की छाया में बैठे थे। तभी तेज रफ्तार में एक कार गुजरी, जिससे धुआं निकलता दिखाई दिया। जब लोग आग बुझाने के लिए दौड़े तो कार सवार युवक घबरा गए और भागने लगे। भागते देख ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पीछा कर दो लोगों को पकड़ लिया।
जब ग्रामीणों ने जलती कार की जांच की तो उसमें एक बकरा दिखाई दिया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने कबूल किया कि वे सुनसान सड़क पर घूमते हैं और जहां भी अकेला जानवर दिखता है, उसे पकड़कर कार में डालकर फरार हो जाते हैं।
सूचना मिलने पर बड़हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। देर शाम तक पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। वहीं, कार में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
