✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
ढोलकिया पुल के पास हुई गिरफ्तारी, 25 हजार का इनाम था घोषित
दारौंदा (सिवान) : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दारौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के समीप से शनिवार को एक टॉप टेन इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर जिले एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में की गई।
इस संबंध में रविवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एमएच नगर थाना क्षेत्र के गोपी पतिआंव निवासी रंजीत कुमार सिंह है, जो जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एसडीपीओ ने बताया कि रंजीत कुमार सिंह दारौंदा मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी सेंटर पर 23 फरवरी 2024 को हुई दिनदहाड़े लूटकांड में शामिल था। इस मामले में सीएसपी संचालक सह पिपरा निवासी पंकज कुमार के बयान पर दारौंदा थाना में कांड संख्या 41/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इससे जुड़े अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा होगा।
