Explore

Search

July 16, 2025 8:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : दुकान बंद कर रहे दुकानदार को युवक ने मारा चाकू, घायल सदर अस्पताल में भर्ती

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

नगर थाना क्षेत्र के शहीद सराय में शनिवार की रात की घटना, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह

सिवान : नगर थाना क्षेत्र के थाना रोड स्थित शहीद सराय में शनिवार की रात्रि एक दुकानदार पर अचानक हमला कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था। इसी दौरान एक युवक ने पीछे से चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान नवलपुर निवासी महमद इस्माइल के रूप में हुई है, जो शहीद सराय में दुकान चलाते हैं।

घायल इस्माइल ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की रात अपनी दुकान बंद कर रहे थे कि तभी पास में दऊरा-टोकरी बेचने वाला एक युवक आया और अचानक पीछे से चाकू से हमला कर दिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, युवक ने दोबारा वार किया लेकिन उन्होंने चाकू पकड़ लिया, जिससे उनके हाथ में भी गंभीर चोट आ गई। इसके बाद वे खून से लथपथ हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

इस्माइल ने बताया कि हमलावर से पहले भी दुकान लगाने को लेकर विवाद हो चुका है, जिसे स्थानीय लोगों ने सुलझाया था, लेकिन आए दिन उसका व्यवहार उग्र होता जा रहा था। शनिवार को यह विवाद हिंसा में बदल गया।

पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर