✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा के बाल बंगरा में शादी में शामिल होने गए युवक की बाइक चोरी, पुलिस कर रही जांच
दारौंदा (सिवान) :
थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव में 30 अप्रैल की रात एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ित बाल बंगरा निवासी राजकुमार प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी व कार्रवाई की मांग की है।
राजकुमार प्रसाद ने बताया कि वह गांव के ही अरुण उपाध्याय के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी बाइक समारोह स्थल के पास खड़ी कर दी थी। भोजन के बाद जब वे लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।
उन्होंने बताया कि काफी देर तक आसपास खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शादी समारोह के दौरान हुई यह चोरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
