Explore

Search

July 16, 2025 7:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : जातीय जनगणना से होगा समाज का वास्तविक विकास : एनडीए

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान में एनडीए नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी को जताया आभार, बताया ऐतिहासिक फैसला

सिवान :
शहर के नए परिसदन के मीटिंग हाल में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू के पूर्व सांसद व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि जातीय जनगणना से समाज का समग्र और वास्तविक विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से राज्य में जातीय गणना कराई गई, जिसकी गूंज अब राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दे रही है।

सांसद विजयलक्ष्मी देवी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशित नाथ तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान तथा रालोम की ओर से स्मृति कुमुद और रिजवान अहमद ने संयुक्त रूप से जातीय जनगणना को सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर बताया।

नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2011 में कांग्रेस ने जातीय सर्वे के नाम पर 4894 करोड़ रुपये का बजट घोटाला किया, जिससे जनता को कोई लाभ नहीं मिला। वहीं अब जब केंद्र सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाया है तो श्रेय लेने की होड़ मची है।

प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह, अजय कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार, हरेंद्र कुशवाहा, मोहन प्रसाद राजभर, संजय कुमार सिंह, डॉ. प्रकाश कुशवाहा, संतोष कुंवर और शिबू शम्स समेत कई नेता उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर