✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मैरवा के सजना गांव में शादी समारोह के दौरान अराजक तत्वों ने मचाई अफरातफरी, पुलिस जांच में जुटी
मैरवा (सिवान) :
थानाक्षेत्र के सजना गांव में मंगलवार की रात एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधा दर्जन बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के दौरान बराती और ग्रामीण जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
बताया जाता है कि सजना गांव निवासी अशोक भगत और बिट्टू भगत की चचेरी बहन की बरात आई हुई थी। समारोह स्थल पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था और लोग गीत-संगीत व नृत्य का आनंद ले रहे थे। उसी दौरान अचानक बदमाशों ने धावा बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई।
वधू पक्ष ने आरोप लगाया है कि बदमाश शादी का सामान लूटने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे। घटना के बाद बदमाशों ने पिकअप वाहन पर रखे सामान को लूटने का प्रयास भी किया। हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी बदमाश फरार हो गए।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और वे स्थानीय निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली। कुछ ही देर बाद थाने से भी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
