Explore

Search

July 16, 2025 9:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भगवानपुर हाट : छह माह की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

भगवानपुर हाट में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पति समेत चार पर प्राथमिकी

भगवानपुर हाट (सिवान) : थाना क्षेत्र के कौड़िया वैश्य टोली में बुधवार की शाम दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता को फांसी पर लटका कर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान बसंत कुमार सिंह की पत्नी कुमारी विद्या (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

मृतका की मां कौशल्या देवी, जो सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भेड़िया नारायणपुर गांव की निवासी हैं, के फर्द बयान पर पति बसंत कुमार सिंह, सास अशर्फी देवी, भैसुर विकास सिंह और सुधीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

कौशल्या देवी के अनुसार, 26 नवंबर 2024 को उनकी बेटी की शादी बसंत कुमार सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही विद्या को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। अंततः 30 अप्रैल को ससुराल वालों ने उसे फांसी पर लटका कर उसकी हत्या कर दी।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर