✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
एसबीआई से रुपये निकालकर लौट रहा था युवक, तेवथा गांव के पास हुई वारदात
महाराजगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के तेवथा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक युवक से 40 हजार रुपये से भरा झोला छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पीड़ित की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के नौतन निवासी नजार मियां के पुत्र वहीद हुसैन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे भारतीय स्टेट बैंक, महाराजगंज शाखा से 40 हजार रुपये निकालकर झोला में रखकर ऑटो से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे तेवथा गांव के पास पहुंचे, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने झोला छीन लिया, जिसमें रुपये के अलावा पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात भी थे।
घटना के बाद पीड़ित ने महाराजगंज थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
