Explore

Search

July 16, 2025 8:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : आरपीएफ ने फायर सेफ्टी अभियान चलाकर ट्रेनों में की जांच

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान जंक्शन पर चलाया गया जागरूकता अभियान, यात्रियों के सामान की सघन जांच

सिवान : सिवान जंक्शन पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा फायर सेफ्टी को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान की सघन जांच की। अभियान के तहत ज्वलनशील पदार्थों के खिलाफ विशेष सतर्कता बरती गई।

आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा करना जान को जोखिम में डालना है। इसी को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 12554 और 14006 में विशेष जांच की गई।

जांच के दौरान कहीं से भी कोई ज्वलनशील, विस्फोटक या प्रतिबंधित वस्तु नहीं पाई गई और ना ही कोई अप्रिय घटना सामने आई। यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, किरासन तेल जैसे ज्वलनशील पदार्थ ट्रेन में ले जाना कानूनन अपराध है और इससे आग लगने की संभावना रहती है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है।

आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की कि यदि किसी को इस तरह के पदार्थ के साथ यात्रा करता कोई व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 या नजदीकी रेलवे सुरक्षा बल को दें।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर