✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
न्यू आदर्श नगर ट्रांसपोर्ट गली में चोरों ने हार्डवेयर दुकान को बनाया निशाना, लैपटॉप व कैश समेत सामान उड़ाया
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के न्यू आदर्श नगर ट्रांसपोर्ट गली में चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़कर लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
पीड़ित दुकान मालिक सुरेश प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार ने बताया कि बुधवार की रात प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर खुला हुआ है। अंदर जाने पर पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा है।
चोरी की गई वस्तुओं में गल्ले से 35 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप और करीब तीन लाख रुपये के हार्डवेयर सामान शामिल हैं। चोरी की इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
