Explore

Search

July 10, 2025 3:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : मरहूम सांसद डॉ. मो. शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मो. शहाबुद्दीन के विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत : अवध बिहारी चौधरी

पूर्व सांसद की चौथी पुण्यतिथि पर राजद नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा– सिवान के विकास के लिए रहे समर्पित

सिवान : राजद के कद्दावर नेता व सदर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ. मो. शहाबुद्दीन की चौथी पुण्यतिथि गुरुवार को शहर के टाउन हॉल में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा ने की, जबकि संचालन अजय चौहान ने किया।

राजद नेता ओसामा शहाब के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जोश भर गया और “मो. शहाबुद्दीन अमर रहें”, “हेना शहाब जिंदाबाद” और “ओसामा शहाब जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे। टाउन हॉल खचाखच भरा हुआ था, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पूर्व सांसद के प्रशंसकों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन सिवान के विकास के लिए पूर्णतः समर्पित थे। उन्होंने सांसद कोष का शत-प्रतिशत उपयोग कर विकास का कीर्तिमान स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनका विशेष स्नेह था। पूर्व सांसद की बातों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने राजनीतिक रूप से आंख खोली है तो लालू प्रसाद के साथ, आंख बंद भी होगी तो उनके साथ ही।”

विधायक ने कहा कि आमजनों की समस्याओं के समाधान में उनकी व्यक्तिगत रुचि रहती थी। आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी सभी खूबियां उनके पुत्र ओसामा शहाब में भी देखी जा रही हैं।

श्रद्धांजलि सभा में विधायक हरिशंकर यादव, विधान पार्षद विनोद जायसवाल, विधायक बच्चा पांडेय, नूतन वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, मुन्ना शाही, लीलावती गिरि, डॉ. सुनीता यादव, प्रो. मनोज कुमार सिंह, रवींद्र राय, अनवारुल हक, रमेश यादव, कन्हैया यादव, संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह, हनी वर्मा, विनय चौहान, परवेज आलम, सारिक ईमाम, गुड्डू सलीम, प्रो. महमूद हसन अंसारी, हरेंद्र सिंह पटेल, मो. खालिक, चंद्रमा राम, जयप्रकाश चौधरी, श्रीकांत यादव, अशोक राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर