Explore

Search

July 10, 2025 4:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैरवा : हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी से 4.92 लाख की लूट, एक बदमाश गिरफ्तार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मैरवा में दिनदहाड़े लूट की वारदात, ग्रामीणों और सेवानिवृत्त जवान की सतर्कता से एक लुटेरा धराया, 3.92 लाख बरामद

सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को लूट की बड़ी वारदात सामने आई, जहां पिस्टल का भय दिखाकर बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी कर्मी से 4.92 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग पर बरासो नहर पुल और पेट्रोल पंप के बीच हुई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों और एक सेवानिवृत्त सैनिक की सतर्कता से एक बदमाश को पकड़ लिया गया।

जानकारी के अनुसार, दरौली थाना क्षेत्र के सरना निवासी और एसबीआई सीएसपी संचालक नीरज कुमार सिंह ने एक दिन पूर्व बैंक से रुपये निकासी कर मैरवा के एक व्यवसायी के पास रखवाया था। अगले दिन उन्होंने सीएसपी कर्मी को रुपये लाने के लिए भेजा था। कर्मी जब रुपये से भरा थैला लेकर बाइक से लौट रहा था, तभी अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछा कर बरासो नहर पुल के पास उसे घेर लिया और पिस्टल दिखाकर रुपये लूट लिए।

लूट की घटना होते ही कर्मी ने शोर मचाना शुरू किया। उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद सेना के एक सेवानिवृत्त जवान ने तत्परता दिखाई और ग्रामीणों की मदद से पीछा कर एक बदमाश को सिसवां मंदिर के पास पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले आई। पूछताछ में उसने अपनी पहचान हरपुर निवासी समीर आलम के रूप में की। पुलिस ने उसके पास से लूट के 3.92 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। वहीं फरार बदमाश की पहचान हरपुर के ही छोटू के रूप में हुई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता देखी जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर