✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
विद्यालय में छात्र की पिटाई से बेहोशी, परिजन की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित छात्र के परिजन ने विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोलनापुर निवासी हरिओम मांझी ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका बेटा रविकिशन कुमार 26 अप्रैल को रोज़ की तरह विद्यालय गया था। उसी दौरान स्कूल परिसर के बाहर दो अन्य छात्र आपस में झगड़ रहे थे। रविकिशन यह देखने गया कि कहीं झगड़े में उसका छोटा भाई तो शामिल नहीं है। इसी बीच शिक्षक विशाल सिंह वहां पहुंचे और बिना स्थिति को समझे ही रविकिशन को कक्षा में ले जाकर डंडे से मारने लगे।
आरोप है कि पिटाई के चलते रविकिशन बेहोश हो गया। स्थिति बिगड़ते देख अन्य शिक्षकों ने हस्तक्षेप कर छात्र को उठाया। परिजनों का कहना है कि शिक्षक की इस बर्बरता से बच्चा मानसिक रूप से भी आहत है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध जताया और बाद में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी शिक्षक से पूछताछ की तैयारी कर रही है। वहीं, विद्यालय प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
