✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बसंतपुर के झगरू मोड़ के पास हुई दुर्घटना, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
बसंतपुर (सिवान): थाना क्षेत्र के झगरू मोड़ के पास बुधवार को बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।
घायलों की पहचान चोरमा निवासी संजय महतो के पुत्र अनुज कुमार तथा समरदह निवासी शाहबजादा अंसारी के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनुज कुमार अपनी बाइक से बसंतपुर की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे शाहबजादा अंसारी अचानक उनकी बाइक के सामने आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। सौभाग्यवश दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
