Explore

Search

July 12, 2025 8:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैरवा : सिवान में बड़ी आपराधिक वारदात टली, तितरा में चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार खरीद-बिक्री की साजिश बेनकाब

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

चंपारण व वैशाली से सिवान पहुंचे थे अपराधी, गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी

मैरवा (सिवान): सिवान में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना को पुलिस की सक्रियता ने विफल कर दियामैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार में मंगलवार को एक मकान में छिपे चंपारण और वैशाली जिले के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मैरवा एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग एक मकान में इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में यह बात सामने आई कि बदमाश हथियार की खरीद-बिक्री के उद्देश्य से सिवान आए थे। गिरोह से जुड़े कई अन्य अपराधियों के नाम भी पूछताछ में सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली और पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले युवकों के रूप में की गई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक उनके नामों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। गिरफ्तारियों के साथ पुलिस ने अवैध हथियार, गोलियां, मोबाइल फोन व बाइक भी बरामद की है।

स्थानीय लोगों ने घटना पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि हथियार खरीदने-बेचने के लिए इतनी दूर से आकर तितरा जैसे क्षेत्र में एकत्रित होना संदेहास्पद है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर