✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 वर्षों तक सेवा देने वाले डॉ. प्रसाद के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा
बड़हरिया (सिवान): प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेपी प्रसाद के निधन की खबर से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनका निधन 28 अप्रैल की रात्रि में हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डीआरके निराला, इमरान अफजल, रूबी कुमारी सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि डॉ. जेपी प्रसाद ने बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार 22 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं और क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और अनुशासित चिकित्सक के रूप में याद किया। उनके निधन को स्वास्थ्य विभाग की अपूरणीय क्षति बताया गया।
