Explore

Search

July 10, 2025 4:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैरवा : सिवान में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, चंपारण-वैशाली से आए चार बदमाश गिरफ्तार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मैरवा पुलिस ने तितरा से चार हथियारबंद बदमाशों को पकड़ा, कई और पर गिर सकती है गाज

मैरवा (सिवान): जिले में सक्रिय पुलिसिंग के कारण एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई। पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश चंपारण और वैशाली जिलों से सिवान पहुंचे थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी प्रफुल्ल कुमार, गोरौल के माजिराबाद निवासी आशुतोष कुमार, पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना के हसनपुर निवासी आकाश कुमार उर्फ राकी और आर्यन कुमार उर्फ अंश राज के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके पास से चार पिस्तौल, एक कट्टा, 37 जिंदा कारतूस, तीन बाइक और सात मोबाइल जब्त किए हैं। बताया गया कि ये सभी बदमाश तितरा बाजार स्थित एक मकान के कमरे में एकत्र होकर अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से इन्हें हथियारों के साथ धर-दबोचा।

एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़े कई और नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। फिलहाल इन बदमाशों पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मैरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

छापेमारी दल में एसडीपीओ चंदन कुमार के साथ पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार झा, थानाध्यक्ष भरत साह, पुअनि चुनचुन दास, पीटीसी सुरेश यादव, जिला सूचना इकाई सिवानमैरवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

हालांकि पुलिस यह बताने से बच रही है कि इन बदमाशों का असली टार्गेट कौन था, लेकिन सूत्रों के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आने वाले समय में और खुलासे हो सकते हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर