✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
असांव थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, मारपीट केस में तमन्ना अंसारी और सद्दाम अंसारी चढ़े पुलिस के हत्थे
आंदर (सिवान): असांव थाना क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में मंगलवार की शाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी असांव गांव में छापेमारी कर की गई।
थानाध्यक्ष राजशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में तमन्ना अंसारी और सद्दाम अंसारी शामिल हैं। इन दोनों के विरुद्ध 26 अप्रैल को असांव निवासी रोज मोहम्मद ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में सद्दाम अंसारी, तमन्ना अंसारी, सरवर अंसारी समेत अन्य को मारपीट के आरोप में नामजद किया गया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपितों को पकड़ लिया और आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस फरार अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
