✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हसनपुरा के सहुली मध्य विद्यालय में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी के सम्मान में आयोजित समारोह में उमड़ा भावनाओं का सैलाब
हसनपुरा (सिवान): प्रखंड के सहुली मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को सेवानिवृत्त हो रही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी के सम्मान में एक भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन धर्मेंद्र यादव ने किया, जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामाशंकर यादव और महाचंद्र प्रसाद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामनाथ सिंह ने की। इस मौके पर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान और बिहार गीत के साथ की गई। इसके बाद बीईओ डॉ. राजकुमारी को फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रघुनाथपुर की बीईओ मीनू कुमारी का भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से जीवंत बनाने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संगीत शिक्षिका अंजू कुमारी ने स्वागत गीत गाया, वहीं छात्राएं गंगा और प्रीति कुमारी ने विदाई गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसके अतिरिक्त शिक्षिका जयंती कुमारी सहित दर्जनों शिक्षकों ने भावभीने गीतों से माहौल को भावुक बना दिया।
अपने विदाई संबोधन में डॉ. राजकुमारी ने नम आंखों से सभी के प्रति आभार जताया और शिक्षा विभाग में अपने सेवाकाल की यादें साझा कीं। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बताया कि उन्होंने 2019 में हसनपुरा में पदभार ग्रहण किया था और उन्हें यहां भरपूर स्नेह और सम्मान मिला।
इस अवसर पर मनरेगा पीओ अरविंद दास, एकाउंटेंट नीरज कुमार, एमडीएम साधनसेवी शमशुद्दीन आजाद, सिवान सदर के सुरेश शर्मा, सुशील पंडित, अखिलेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर राम, संजय यादव, सुरेंद्र यादव, उमेश सिंह, अजीत कुमार मिश्र, इंदु देवी, मोहम्मद यूसुफ, दिलीप कुमार, कुणाल सिंह, विकास कुमार, मोहम्मद निजामुद्दीन, कुमार सौरभ, राजेश मिश्रा, कैलाश पाठक, प्रीति सिंह, सुषमा कुमारी, सुमन कुमारी, प्रहलाद राम, जितेंद्र यादव, सुजीत कुमार, नवीन कुमार, सैयद फैज अली फैज, इम्तियाज अहमद, प्रिंस अजय, अनिरुद्ध कुमार, रत्न प्रसाद, रामबालक यादव सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
