✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान के बिंदुसार हमीद गांव में घर निर्माण को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, बड़े भाई की हालत नाजुक
सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हमीद गांव में मंगलवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो सगे भाइयों के बीच घर निर्माण को लेकर कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की पहचान गांव के लक्ष्मी पंडित के पुत्र दशरथ पंडित के रूप में हुई है। परिजनों ने आनन-फानन में घायल दशरथ को इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
घटना को लेकर घायल की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मकान निर्माण को लेकर बीती रात देवर ने घर में बवाल शुरू कर दिया था। वह बेवजह कई तरह के आरोप लगा रहा था। जब उनके पति ने इसका कारण पूछा, तो वह और भड़क गया और मारपीट करने लगा। तभी उसने पास में रखे चाकू से उनके पति के पेट पर वार कर दिया। घटना के बाद हमलोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह मौके से फरार हो गया।
इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
