✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भारत-पाक तनाव के बीच मिली बड़ी जिम्मेदारी, 1 मई से संभालेंगे कार्यभार
भारतीय वायुसेना को नया उपप्रमुख मिल गया है और यह जिम्मेदारी एक बार फिर बिहार के सपूत ने संभाली है। सीवान जिले के गुठनी प्रखंड अंतर्गत श्रीकलपुर गांव निवासी एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को भारतीय वायुसेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा उपप्रमुख एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नर्मदेश्वर तिवारी 1 मई से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
सीवान के बेटे को देश की रक्षा का बड़ा जिम्मा
नर्मदेश्वर तिवारी की यह नियुक्ति न सिर्फ उनके परिवार और गांव के लिए, बल्कि पूरे बिहार राज्य के लिए गर्व का क्षण है। वायुसेना में अपनी उत्कृष्ट सेवा और रणनीतिक कौशल के लिए पहचाने जाने वाले तिवारी वर्तमान में गांधीनगर स्थित साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने वायुसेना में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है और उन्हें एक कुशल रणनीतिकार माना जाता है।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी जिम्मेदारी
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ आपात बैठक की और आतंकवाद से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में एयर मार्शल तिवारी की भूमिका और भी अहम हो गई है। वायुसेना की आंतरिक संरचना, सामरिक नीति और लड़ाकू योजनाओं में उनका अनुभव अब देश की सुरक्षा के लिए और भी उपयोगी साबित होगा।
गांव में जश्न का माहौल
एयर मार्शल तिवारी की नियुक्ति की खबर मिलते ही उनके गांव श्रीकलपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटीं और एक-दूसरे को बधाई दी। लोगों ने कहा कि यह सीवान के लिए ऐतिहासिक दिन है जब यहां का बेटा देश की रक्षा व्यवस्था में इतनी ऊंची जिम्मेदारी पर पहुंचा है।
बिहार को गर्व, देश को भरोसा
नर्मदेश्वर तिवारी की यह सफलता साबित करती है कि सीमित संसाधनों और गांव की पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं में भी देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च पदों तक पहुंचने की काबिलियत होती है। सीवान से दिल्ली तक यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।
जन सुराज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद इंतेखाब अहमद, भाजपा नेता श्री राजीव रंजन पांडेय, श्री नूर आलम सिद्दीकी,पार्षद अजय दुबे, पार्षद शहाबुद्दीन सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष भाजपा अमित कुमार सिंह, पार्षद अमित कुमार, निर्विरोध निर्वाचित पार्षद श्रीमति चमन आरा, पूर्व पार्षद रंजना श्रीवास्तव, पार्षद उर्मिला देवी सही अनेको लोगो ने सिवान के लाल श्री नार्मदेश्वर तिवारी सिवान बिहार का नाम रोशन किया इसके लिये बधाई दिया गया
