✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
वैदापुर विशुनपुरा गांव में आपसी विवाद ने लिया तूल, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
दारौंदा (सिवान): थाना क्षेत्र के वैदापुर विशुनपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पहले पक्ष से अमित कुमार साह ने थाने में दिए अपने बयान में गांव के ही सज्जाद हुसैन, बडु हुसैन एवं कुर्बान हुसैन को मारपीट का आरोपित बनाया है। वहीं, दूसरे पक्ष से सज्जाद हुसैन ने अमित कुमार साह को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्षता से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
