जामो थाना क्षेत्र के भादा गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरो
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गला पर मिले काले धब्बे और हाथ में जख्म, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
जामो (सिवान): थाना क्षेत्र के भादा गांव में मंगलवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान मोहम्मद वसीम की 22 वर्षीय पत्नी रेशमा खातून के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतका के भाई राजा मुराद, जो गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर निवासी हैं, ने बताया कि अक्टूबर 2024 में रेशमा की शादी वसीम से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले – पति, सास और ननद – रेशमा के साथ मारपीट और प्रताड़ना करते थे। कई बार उसे खाना भी नहीं दिया जाता था, जिसकी जानकारी रेशमा चोरी-छिपे फोन कर मायके में देती थी।
राजा मुराद ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे ससुराल वालों ने फोन कर रेशमा की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी और बताया कि उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। परिजन रात में नहीं पहुंच सके, लेकिन मंगलवार सुबह जब वे पहुंचे तो रेशमा मृत अवस्था में मिली।
परिजनों ने तुरंत जामो थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
गला पर काले धब्बे और हाथ में चोट के निशान
राजा मुराद ने बताया कि रेशमा के गले पर काले धब्बे और हाथ में चोट के निशान मिले हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि ससुराल वालों ने उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
