✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जल जीवन हरियाली योजना में इस्तेमाल हो रहे लोहे का सामान चुराकर घर में छिपा रखा था, पुलिस ने बरामद किया
बड़हरिया (सिवान): थाना क्षेत्र के मीरसुरहिया गांव में मनरेगा योजना के तहत जल जीवन हरियाली के कार्य में उपयोग किए जा रहे सामान की चोरी के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी किया गया लोहे का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान मीरसुरहिया निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार की रात राहुल कुमार ने योजना के तहत कार्य में लगे लोहे के सामान की चोरी कर उसे अपने घर में छिपा दिया था। वह दोबारा चोरी की नीयत से लौटा ही था कि ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध गतिविधियों में देख पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और एसआई निलेश कुमार पुलिस बल के साथ मीरसुरहिया पहुंचे और राहुल के घर से चोरी का सामान बरामद कर उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि राहुल कुमार के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
